Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश को भयमुक्त बनाने के प्रयास हैं सरकार के - बच्चन

इंदौर, 20 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को भयमुक्त और असामाजिकतत्वों से मुक्त बनाने के लिये प्रयासरत है।
श्री बच्चन यहां कांग्रेस और इंदौर नगर निगम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने विभाग की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ड्रग माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 'ऑपरेशन प्रहार' अभियान तेजी से जारी है। साथ ही सिगरेट, चरस, गांजा, बीड़ी आदि से छुटकारा दिलाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार 'प्रतिकार' नाम से अभियान चला रही है।
इस दौरान गृह मंत्री ने मंच के सामने बैठी महिलाओं से आव्हान किया कि वे ऑपरेशन प्रतिकार के तहत अपने आसपास हो रहे अपराधों की शिकायत करें। इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां भी गिनायीं।
सं प्रशांत
वार्ता
image