Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश के शिक्षा स्तर को उच्च स्तर पर ले जायेंगे- पांसे

छिंदवाड़ा,17 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुखदेव पांसे ने आज कहा है कि शिक्षा दान बहुत महत्वपूर्ण और ईश्वरीय दायित्व है। सरकार शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने का प्रयास कर रही है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रभारी मंत्री श्री पांसे ने अध्यापक संवर्गीय शिक्षक समूह मध्यप्रदेश के काॅपी पुस्तक वितरण समारोह में कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरूप शिक्षा के स्तर को उच्च स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जाएं।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक जिम्मेदार पालक के रूप में कार्य करते है और जो वचन देते हैं, उसे पूरा करते हैं।
उन्होनें शिक्षकों से स्वेच्छा से एकत्रित की गई पेन, काॅपी को यहाँ आयोजित कार्यक्रम में गरीब बच्चों में वितरित कराया। कार्यक्रम में उन्हाेंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 10 हजार काॅपी एवं पेन लेकर शिक्षक पहुँचे हैं, जो 18 नवबंर को जिले के शासकीय स्कूलों में गरीब बच्चों को वितरित की जायेंगी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image