Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड विदिशा जिले में बने

विदिशा 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बने है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में दो लाख अस्सी हजार 447 बने। इन कार्डो में से छह हजार 496 मरीजों को लाभांवित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान निरामयम योजना के अंतर्गत पांच लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार बीपीएल कार्डधारक चिन्हित परिवार नया सबेरा कार्डधारक, व खाद्य पात्रता पर्चीधारक योजना के हितग्राही होंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की 1416 बीमारियों का शासकीय व मेडीकल कॉलेज एवं निजी चिन्हित अस्पतालों में निःशुल्क इलाज किया जाता है।
सं नाग
वार्ता
image