Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रधानमंत्री परीक्षाओं के बारे में छात्रों, अभिभावकों से बात करेंगे

वाराणसी 22 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के लाखों विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ परीक्षा के दबाव को लेकर मैराथन संवाद करेंगे।
श्री मोदी ने आज यहां 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद समारोह काे संबोधित करते हुए कहा, “मैं 29 जनवरी को दिन में 11 बजे विद्यार्थियों के साथ परीक्षा संबंधी तनाव को लेकर बात करूंगा। परीक्षा के दौरान यह तनाव छात्रों के मन पर बुरा असर डालता है।” उन्होंने कहा कि वह नरेन्द्र मोदी मोबाइल ऐप और टेलीविजन चैनलों के माध्यम से लोगों से मुखातिब होंगे और कोई भी उनसे बात कर सकता है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वाराणसी के लोगों -काशी वासियों, उत्तर प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को इतने बड़े स्तर पर 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सम्मेलन में प्रवासी भारतीय समुदाय के इतनी बड़ी संख्या में आने से खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम औपचारिक समारोह बन कर रह जाते हैं लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में विदेश मंत्रालय की टीम और काशी के लोगों ने इसे जनता का कार्यक्रम बना दिया।
श्री मोदी ने कहा, “पसीना आप लोगों ने बहाया, लोग मेरी पीठ थपथपा रहे हैं।” उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री होने के साथ ही वह लोकसभा में वाराणसी के प्रतिनिधि भी हैं। इस नाते मुख्य मेज़बान भी हैं।
इसबीच सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के 24 या 25 जनवरी को वाराणसी पुन: आने और एक सांसद के नाते अपने काम की रिपोर्ट पेश करने की संभावना है।
सचिन बीरेन्द्र
वार्ता
More News
राम की नगरी में धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

राम की नगरी में धूमधाम से मनायी गयी हनुमान जयंती

23 Apr 2024 | 8:49 PM

अयोध्या, 23 अप्रैल (वार्ता) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर एवं प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गयी।

see more..
image