Friday, Apr 26 2024 | Time 05:11 Hrs(IST)
image
चुनाव


प्रधानमंत्री, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे बुआ -बबुआ

प्रधानमंत्री, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे   बुआ -बबुआ

जालौन 26 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे साथ कांग्रेस को भी नही बख्शा।

जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा 45 सुरक्षित सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार पंकज के समर्थन में उरई मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए उन्हें फर्जी पिछड़ी जाति का बताया । सुश्री मायावती ने कहा कि गुजरात में वह अगड़ी जाति में आते थे किंतु मुख्यमंत्री बनने के बाद सत्ता का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने खुद को पिछड़ी जाति में शामिल करवा लिया जबकि अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव जन्मजात ही पिछड़ी जाति के हैं नरेंद्र मोदी को सिर्फ कागजों में पिछड़ी जाति के हैं इसका पूरा फायदा पीछे लोकसभा चुनाव में उठाया। चायवाला एवं पिछड़ी जात के नाम पर वोट हासिल कर देश के प्रधानमंत्री बन गए। बसपा सुप्रीमों ने कहा कि अबकी बार नमो नमो की छुट्टी करनी है तथा गठबंधन जय भीम के लोगों की सरकार लाएगा । उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश के अलावा अधिकतर राज्यों में कांग्रेस की सरकार लंबे समय तक रही किंतु गलत नीतियों के कारण दलित पिछड़े शोषित मुस्लिम समाज के अलावा अन्य दबी कुचली जातियों का कोई हित नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस ने भी इन सभी जातियों की उपेक्षा की जिसके कारण आज भी विकास की मुख्यधारा से बहुत दूर हैं।

सुश्री मायावती ने दावा किया दलित, शोषित, मुस्लिम समाज के अलावा अन्य जातियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है और अगर ऐसा करना है तो गठबंधन को जिताना होगा ।

जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ संघ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फेंकू एवं झूठे वादे करने वाले साबित हुए हैं। उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अच्छे दिन आने और सबका साथ सबका विकास करने के वादे और कई अन्य घोषणाएं की थीं। किसानों की आय दोगुनी करने और समर्थन मूल्य बढ़ा कर दोगुना करने की घोषणा की थी जो सब हवा हवाई हो गये, इतना ही नहीं चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे मुझे तो गंगा मां ने बुलाया है और प्रधानमंत्री बनने के बाद गंगा जी ही साफ नहीं कर पाए अतः मतदाताओं के साथ साथ अब तो गंगा मैया भी रूठ गई अब इनकी नैया कौन पार लगाएगा। सपा के मुखिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी नहीं बख्शा और कहा उत्तर प्रदेश विकास की बजाय विनाश की ओर जा रहा है इनसे तो अब जानवर भी नाराज हो गए जिसको माता का दर्जा प्राप्त है ऐसी गाय सड़कों पर भटक रही हैं इतना ही नहीं इन अन्ना जानवरों से अन्नदाता किसान भी परेशान है इसके अलावा इनसे अब तो सांड भी नाराज हो गये।

उन्होंनेेेे मुख्यमंत्री पर अक्षम होने का आरोप लगाते हुए कहा “ डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के अलावा तमाम तरह तरह की जुमलेबाजों की सरकार अब आगे केंद्र में नहीं बनेगी और न ही प्रदेश में चल पाएगी।”

इस मौके पर बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद एवं सतीश मिश्रा के अलावा गैर जनपदों के जिला अध्यक्ष एवं तमाम पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे रैली के दौरान जालौन- गरौठा- भोगनीपुर प्रत्याशी अजय कुमार पंकज के अलावा झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार श्यामसुंदर सिंह पारीछा हमीरपुर -महोबा- तिंदवारी सीट से प्रत्याशी दिलीप सिंह भी उपस्थित रहे।

सं सोनिया

वार्ता

More News
ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

आगरा 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण का सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के कोटे में चोरी कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की फिराक में है।

see more..
लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लगातार सराहना कर रहे हैं और उन्होंने आज कहा कि डॉ यादव के नेतृत्व में राज्य का विकास और गति पकड़ने जा रहा है।

see more..
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कन्नौज 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर कन्नौज लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

see more..
बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कोलकाता 25 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान की पूर्व संध्या पर सन्नाटा सा पसरा है।

see more..
खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) 'इन्हैरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले और कहा कि ये कर कांग्रेस सरकार के समय में पहले भी लागू था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने वाली संपत्ति को पाने के लिए उनके पुत्र और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कर को समाप्त कर दिया और अब अपना मामला निपटने के बाद कांग्रेस सत्ता पाने फिर वही कानून और कड़ाई से लागू करना चाहती है।

see more..
image