Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:02 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र आने के लिए अनुमति लेनी होगी: ठाकरे

प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र आने के लिए अनुमति लेनी होगी: ठाकरे

मुंबई 25 मई (वार्ता) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मांग करते हुए कहा की भविष्य में जब प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र में आएं तो उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होगी और अपनी पूरी जानकारी पुलिस की देनी होगी।

श्री ठाकरो ने कहा की सारी शर्तें पूरा करने के बाद ही मजदूरों को प्रवेश दिया जाय। इन नियमों का सख्ती से पालन किया जाय।

गौरतलब है की कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यदि उनके राज्य के लोगों की सेवाओं की आवश्यकता है, तो उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी।

श्री योगी पर टिपण्णी करते हुए श्री ठाकरे ने कहा, “यदि ऐसा है, तो महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले किसी भी प्रवासी को, महाराष्ट्र सरकार और राज्य पुलिस से अनुमति लेने की आवश्यकता होगी। महाराष्ट्र सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखने की जरूरत है।”

त्रिपाठी, उप्रेती

वार्ता

image