Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


प्रशासन की अपील, खरीदारी के लिए हर दिन नहीं निकले लोग

डालटनगंज, 09 अप्रैल (वार्ता) झारखंड के पलामू जिला प्रशासन ने जिलावासियों से लॉकडाउन में जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए तीन-चार दिनों में एक बार निकलने की अपील की है।
जिले के उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के निदेश पर आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव को लेकर अपर समाहर्ता सह लॉक डाउन क्रियान्वयन कोषांग के वरीय पदाधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने उपायुक्त के निदेश का सख्ती से अनुपालन करने पर बल दिया।
श्री कुमार ने जिले के लोगों के लिए दो मीटर से अधिक की दूरी बनाये रखने एवं दो सब्जी दुकानों के बीच की दूरी 15 फीट रखने तथा ग्राहकों के लिए दो मीटर की दूरी पर बॉक्स बनाते हुए सामाजिक दूरी मेंटेन करने संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया। लॉक डाउन की स्थिति में लोगों को घरों से नहीं निकलने, लॉक डाउनं की अवधि में सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन कराने के साथ-साथ क्वारंटाइन किए गए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने देने की बातें कही।
अपर समाहर्ता ने कहा कि जिले के सभी व्यक्ति मूलभूत सामग्रियों की खरीदारी के लिए कम से कम घरों से बाहर निकलें तथा तीन-चार दिनों में एक बार ही इस के लिए बाहर निकलें, इन सबों के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आमजनों में जागरूकता आ सके।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image