Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
खेल


प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेंगे चेन्नइयन, जमशेदपुर

प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेंगे चेन्नइयन, जमशेदपुर

चेन्नई, 22 जनवरी (वार्ता) दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने अगले मैच में गुरुवार को यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी। दोनों टीमें प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी।

चेन्नइयन लगातार दो जीत के साथ 15 अंक लेकर इस समय सातवें नंबर पर है जबकि जमशेदपुर एफसी ने अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हराया था। इससे पहले टीम छह मैचों में एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। जमशेदपुर 16 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।

जमशेदपुर के कोच एंटोनियो आयरनडो ने कहा, “यह साफ दिखाई दे रहा है कि पहली तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी। हम बाकी बचे एक स्थान को हासिल कर सकते हैं। खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद हमारे लिए अब तक का सफर मिला-जुला रहा है। यह मैच फाइनल हमारे लिए की तरह है।”

दूसरी तरफ, मेजबान चेन्नइयन अपने घर में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम को पिछले पांच घरेलू मैचों में केवल एक में हार मिली है और उसने 12 गोल किए हैं। ऐसे में जमशेदपुर के लिए घर के बाहर होने वाला यह मैच आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले सीजन के बाद से टीम ने घर के बाहर केवल दो मैच ही जीते हैं।

अपने नए कोच ओवेल कॉयले के मार्गदर्शन में चेन्नइयन ने छह मैचों मे 12 गोल किए हैं। कॉयले ने कहा, “जमशेदपुर की टीम अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को हराकर आई है। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम गोल करें। हमने अपना आक्रामक खेल दिखाया है, लेकिन हमें थोड़ा संतुलित रहने की जरूरत है। हमने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ कई मौके गंवाए थे। लेकिन हमने दो शानदार गोल भी किए थे।”

जमशेदपुर पिछले सात मैचों में क्लीन शीट हासिल करने में विफल रही है। लेकिन सर्जियो कास्टेल की वापसी से टीम के आक्रमण को मजबूती मिलेगी। इस मैच में हालांकि टीम को तिरी की कमी खलेगी, जो पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ चोटिल हो गए थे।

राज

वार्ता

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image