Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

भोपाल, 21 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव बी पी सिंह ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज कहा कि कर्तव्य निर्वाह करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के साथ पूरा पुलिस प्रशासन और समाज है।

श्री सिंह ने यहां पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर लाल परेड मैदान पर स्थित शहीद स्मारण प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक वी के सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि वे ऐसे वीर शहीदों को बार बार नमन करते हैं, जो कर्तव्‍य का निर्वाह करते हुए वीरगति को प्राप्‍त हुए। वे शहीदों के परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त करते हुए उन्हें आश्‍वस्‍त करते हैं कि पुलिस प्रशासन एवं समाज उनके साथ है।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने 21 अक्‍टूबर 1959 की लद्दाख की घटना में शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को नमन करते हुए इस वर्ष शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य पुलिस शहीदों के परिजनों के साथ है। शहीद के परिजन पुलिस परिवार का अभिन्‍न हिस्‍सा हैं। शहीद के परिजनों को नियमाधीन सुविधाएं और सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए विभाग दृढ़संकल्पित है।

मुख्‍य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेश श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह ने शहीदों के परिजनों से भेंट की। वर्ष 1947 से इस वर्ष अगस्त माह तक राज्य पुलिस के कुल 916 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शहीद हुए हैं। पूरे देश में एक सितंबर 2017 से 31 अगस्त 2018 तक कुल 412 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शहीद हुए, जिनमें मध्यप्रदेश के छह जवान शामिल हैं। इस वर्ष प्रदेश के 6 शहीद जवानों में सर्वश्री अमृत लाल भिलाला, देवचंद नागले, इंद्रपाल सिंह सेंगर, अरविंद कुमार सेन, राज बहादुर यादव, और बालमुकुन्‍द प्रजापति शामिल हैं।

उप महानिरीक्षक, विशेष सशस्त्र बल दीपक वर्मा ने इस वर्ष शहीद हुए देश एवं प्रदेश के वीर जवानों की नामावली का वाचन किया। आयोजन में वरिष्‍ठ एवं सेवानिवृत अधिकारियों ने वीर शहीद जवानों को पुष्‍पांजलि अर्पित की। पुलिस स्मृति दिवस परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर हंसराज सिंह ने किया। परेड टू-आई-सी राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक धार मोहित यादव रहे। परेड में जिला बल, शासकीय रेल पुलिस प्‍लाटून (महिला), विशेष सशस्त्र बल, जिला बल, शासकीय रेल पुलिस प्‍लाटून (पुरूष), नगर सेना प्‍लाटून, कलर पार्टी, पुलिस बैंड प्‍लाटून और श्वान दल की टुकड़ियां शामिल हुयीं।

इस अवसर पर शहीदों के परिजन, पुलिस महानिदेशक (डीजी) होमगार्ड महान भारत सागर, डीजी अभियोजन राजेन्‍द्र कुमार, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक गुप्‍तवार्ता राजीव टंडन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रशांत

वार्ता

image