Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:22 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में तीन युवक घायल

श्रीनगर 24 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में पुलवामा में आहूत बंद के दौरान सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ झड़प में तीन युवक घायल हो गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के किसी भी हिस्से में पाबंदियां नहीं है। संवेदनशील हिस्सों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि किसी भी अलगाववादी संगठन ने हड़ताल का आह्वान नहीं किया है। इसके बावजूद पुलवामा शहर और उसके आस पास के इलाकों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहें तथा सड़कों से यातायात नदारद रहा। सरकारी कार्यालयों और बैंकों में कामकाज प्रभावित हुआ तथा अधिकतर शैक्षणिक संस्थान बंद रहें।
इस बीच, आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा सड़कों पर उतर आये और प्रदर्शन करने लगे। युवाओं ने रैली निकालने की भी कोशिश की लेकिन क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आये और उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने और सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
image