Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुलवामा शहीदों के परिजनों को पचास लाख की सहायता

पुलवामा शहीदों के परिजनों को पचास लाख की सहायता

जयपुर, 16 फरवरी (वार्ता) राजस्थान सरकार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए प्रदेश के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवानों के आश्रितों को नौकरी एवं पचास लाख रुपये तक नकद सहायता देगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और हमले में राजस्थान के पांच शहीदों को पचास लाख रुपये तक नकद सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य सरकार ने शहीदों के परिजनों को देय सहायता एवं सुविधा पैकेज को संशोधित किया है।

श्री गहलोत ने हमले में शहीद हुए राज्य के राजसमंद जिले के बिनोल निवासी हैड कांस्टेबल नारायण लाल गुर्जर, भरतपुर जिले में सुन्दरवाली निवासी कांस्टेबल जीतराम, धौलपुर जिले में जैतपुर के कांस्टेबल भागीरथ सिंह, कोटा जिले में विनोद कलां के कांस्टेबल हेमराज मीणा एवं जयपुर जिले में शाहपुरा तहसील के शाहपुरा गोविन्दपुरा निवासी कांस्टेबल रोहिताश लाम्बा की शहादत पर संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने अपने संवेदना संदेश में कहा कि सीआरपीएफ के बहादुर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। राज्य सरकार इस घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। श्री गहलोत ने कहा कि युद्ध या अन्य ऑपरेशनों में शहीद सैनिक अथवा अर्द्धसैनिक बलों के कार्मिक के परिवार को देय सहायता राशि को हमने बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अब शहीद का परिवार कुल 50 लाख रुपये नकद अथवा 25 लाख रुपये नकद के साथ इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25 बीघा भूमि अथवा 25 लाख रुपये नकद के साथ राजस्थान आवासन मण्डल के एक आवास का विकल्प चुन सकता है।

राज्य सरकार द्वारा पूर्व की भांति शहीद परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति तथा माता-पिता को तीन लाख रुपये की सावधि जमा भी देय होगी। इसके साथ सहायता एवं सुविधा पैकेज में परिवार के सदस्य को कृषि भूमि पर आउट ऑफ टर्न आधार पर विद्युत कनेक्शन, शहीद की पत्नी एवं आश्रित बच्चों और शहीद के माता-पिता को राजस्थान रोड़वेज की डीलक्स एवं साधारण बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए पास सुविधा तथा एक विद्यालय, अस्पताल अथवा अन्य सार्वजनिक स्थान का नामकरण शहीद के नाम पर किए जाना भी शामिल है।

श्री गहलोत ने ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में हुआ वीभत्स आंतकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कार्रवाई है, जिसकी भर्त्सना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की प्रतिबद्धता कम नहीं होगी।

image