Friday, Apr 26 2024 | Time 05:27 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पावरग्रिड की पहली तिमाही में कुल आय सात प्रतिशत बढ़कर 11,169 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 08 अगस्त (वार्ता) विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व वाली महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) की वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कुल आय सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,169 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,392 करोड़ रुपये थी।
पावरग्रिड ने सोमवार को एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में कंपनी का समेकित आधार पर शुद्ध लाभ 3,801 करोड़ रुपये है, जो तुलनीय आधार पर इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (असाधारण मदों को छोड़कर) से 14 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,998 रुपये था जिसमें परिसंपत्ति के मुद्रीकरण के कारण 3,014 करोड़ रुपये (कर का शुद्ध 2,657 करोड़ रुपये) की एक असाधारण मद शामिल थी।
कंपनी इस दौरान समेकित आधार पर पूंजीगत व्यय 1,482 करोड़ रुपये रहा और उसने 1,345 करोड़ (विदेशी मुद्रा दर भिन्नता को छोड़कर) की परिसंपत्तियां पूंजीकृत कीं। कंपनी की 30 जून, 2022 को सकल अचल परिसंपत्ति 2,64,838 करोड़ थी।
पावरग्रिड ने कहा कि उसने नया 765/400/220 केवी भुज-II जीआईएस सब-स्टेशन जोड़ा है और अक्षय ऊर्जा उत्पादन की निकासी की सुविधा के लिए भादला और फतेहगढ़ उप-केंद्रों की परिवर्तन क्षमता में वृद्धि की है। तिमाही के अंत में पावरग्रिड और उसकी सहायक कंपनियों की कुल ट्रांसमिशन संपत्ति 1,72,662 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइन, 267 सबस्टेशन और 4,85,777 एमवीए परिवर्तन क्षमता थी।
पावरग्रिड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही के दौरान अत्याधुनिक रखरखाव तकनीकों, स्वचालन और डिजिटलीकरण के उपयोग के साथ अपनी पारेषण प्रणाली की औसत उपलब्धता 99.79 प्रतिशत बनाए रखी तथा उसने दो टीबीसीबी सहायक कंपनियों खेतड़ी-नरेला ट्रांसमिशन लिमिटेड और मोहनलालगंज ट्रांसमिशन लिमिटेड का अधिग्रहण किया।
अभिषेक.श्रवण
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image