Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुष्कर सरोवर में कावड़ियों का आना शुरु

पुष्कर सरोवर में कावड़ियों का आना शुरु

अजमेर 21 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित तीर्थराज पुष्कर में सावन महीने के आते ही कावड़ियों का पवित्र पुष्कर सरोवर पर आना शुरु हो गया है।

शनिवार रात से ही कावड़ियों ने पुष्कर सरोवर पर डेरा डालना शुरू कर दिया और आज सुबह पूजा अर्चना एवं स्नान के बाद क्लश को पवित्र सरोवर के जल से भरकर पुष्कर एवं ब्रह्मा की जयकारों के बीच भोलेनाथ के जयघोष करते हुए अपने गंतव्यों के लिये निकल पड़े।

पुष्कर से अजमेर के रास्ते पैदल चलते हुए कावड़ियों के कारण माहौल धर्ममय बन गया। पुष्कर से आज वे कावड़िए रवाना हुए हुए जिनका शिवमन्दिर दूरदराज है। पुष्कर एवं अजमेर के आसपास वाले कावड़ियें रविवार रात तथा स्थानीय लोग सोमवर सुबह ही कावड़ ले जायेंगे और सोमवार को अपने मन्दिरों में पवित्र सरोवर के जल से भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।

गौरतलब है कि इस बार सावन महीने में चार सोमवार पड़ रहे है, ऐसे में तीर्थराज पुष्कर में कावड़ियों की धूम मची रहेगी।

जोरा

वार्ता

image