Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पीसी शर्मा ने शहीद की माता जी को 40 लाख रुपए का चेक प्रदान किया

भोपाल, 24 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के जनसम्‍पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने अप्रैल 2019 में छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुये स्व. हरीश चंद्र पाल की माता श्रीमती सरस्वती देवी को आज शहीद सम्मान निधि अंश की शेष राशि 40 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि शहीद होने वाले प्रत्येक जवान के परिजनों को शहीद सम्मान निधि के तहत एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में अवधपुरी निवासी हवलदार स्व. हरीश चंद्र पाल के शहीद होने पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, 14 अगस्त को मिंटो हाल में शहीद सम्मान समारोह में उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी पाल को 60 लाख रुपए की राशि का चेक दिया गया था। इस मौके पर शहीद की माताजी अस्वस्थ होने की वजह से समारोह में उपस्थित नहीं हो सकी थी। इस कारण आज श्री शर्मा ने शहीद की माता को सम्मान निधि की शेष राशि 40 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्हाेंने बताया कि नियमानुसार सम्मान निधि का 60 प्रतिशत अंश पत्नी को दिया जाता है और 40 प्रतिशत अंश माता-पिता को दिया जाता है।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image