Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
राज्य


पटना जिले में लक्ष्य से 63 प्रतिशत कम हुआ वृक्षारोपण

पटना जिले में लक्ष्य से 63 प्रतिशत कम हुआ वृक्षारोपण

पटना 18 सितंबर (वार्ता) बिहार के पटना जिले में वन महोत्सव के दौरान निर्धारित लक्ष्य से 63 प्रतिशत कम पौधारोपण हुआ है।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज यहां समीक्षा बैठक के दौरान वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास तथा शौचालय निर्माण एवं खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) के कार्यान्वयन में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये बताया कि वन महोत्सव के दौरान पटना जिले में 228 इकाई (एक इकाई में 200 पौधे) यानि 45 हजार 600 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन केवल 84 इकाई यानि 16 हजार 800 पौधों का ही रोपण हो सका। उन्होंने बताया कि यह तय लक्ष्य से 63 प्रतिशत कम है।

श्री कुमार ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्त वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लिए आवास निर्माण का वास्तविक लक्ष्य 37 हजार 771 निर्धारित किया गया था लेकिन आलोच्य अवधि में 1547 आवास का निर्माण पूर्ण कराया गया हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि 32 हजार 633 आवासों की स्वीकृति देते हुए 28032 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 14970 को द्वितीय किस्त तथा 4191 परिवारों को तृतीय किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है ।

मंत्री ने वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक स्वीकृत इंदिरा आवास योजना के तहत 13084 आवासों के अपूर्ण रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा उप विकास आयुक्त एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से अनुश्रवण कर तथा नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर इस कार्य में तेजी लायें नहीं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले के बख्तियारपुर, नौबतपुर, पालीगंज, पुनपुन, बिहटा एवं फुलवारी प्रखंड में अपूर्ण आवास की संख्या अधिक है। इन प्रखंडों के विकास पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए सचेत किया गया है कि दिसम्बर 2018 के पहले ही सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण करा लिया जाये अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

सूरज सतीश

जारी (वार्ता)

More News
भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी-यादव

भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी-यादव

16 Apr 2024 | 8:15 PM

शिवपुरी, 16 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन की सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

see more..
टीएमसी बंगाल में जनसांख्यिकी बदलने  की कर रही है कोशिश:मोदी

टीएमसी बंगाल में जनसांख्यिकी बदलने की कर रही है कोशिश:मोदी

16 Apr 2024 | 8:09 PM

रायगंज/बालुरघाट, 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर हमला तेज करते हुए सत्तारूढ़ दल पर बंगलादेश और रोहिंग्या घुसपैठियों को यहां बसने की अनुमति देकर और भारतीय नागरिकों के अधिकारों में कटौती करके पश्चिम बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

see more..
image