Thursday, Apr 18 2024 | Time 14:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने वाले विद्यालयों को किया जा रहा है नौटिस जारी:शर्मा

परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने वाले विद्यालयों को किया जा रहा है नौटिस जारी:शर्मा

लखनऊ,28 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है और परीक्षा शुचिता प्रभावित करने वाले विद्यालयों को चिन्हित कर उन्हें मान्यता खत्म करने का नोटिस जारी किया जायेगा

राज्य के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा आज यहां बताया कि उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में परीक्षा की शुचिता भग करने के प्रयास में 29 विद्यालयों, किसान इण्टर कालेज, खिलवां सिखड़ी, गाजीपुर, बनवारी लालजी सिंह, उ0मा0वि0 रामपुर बलभद्र, गाजीपुर, शिवचन्द्र उ0मा0वि0 शाहपुर, गाजीपुर, गंगा दुलारी इण्टर कालेज पहेतियां, गाजीपुर, राजदेव उ0मा0वि0 गुरैनी मनिहारी, गाजीपुर, राजेन्द्र प्रसाद उ0मा0वि0, गुरैनी, मनिहारी, गाजीपुर, मूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज होलीपुर, गाजीपुर, श्री जयनाथ इण्टर कालेज खेमपुर, जखनिया, गाजीपुर, चैधरी चरण सिंह, इण्टर कालेज बंका, मुरसान, हाथरस, सरस्वती इण्टर कालेज किन्नूपुर, मऊ, केदारनाथ इण्टर कालेज देघना, मऊ, हबीब इण्टर कालेज गोपागंज, मऊ, हरिवंश मेमोरियल इण्टर कालेज पांती रोड़ मधुबन, मऊ, रामलगन इण्टर कालेज अमिला, मऊ, बचई सिंह सिगरौर इण्टर कालेज, चन्द्रसेन प्रयागराज, यू0डी0 मेमोरियल इण्टर कालेज, असरावे कला, प्रयागराज, पॅचेव देवी राजमुनी इण्टर कालेज बिगही बहुआरा, बलिया, रामलखन इण्टर कालेज बाहरपुर, बलिया, सुखपुरा पब्लिक हा0सं0 स्कूल सुखपुरा, बलिया, बाबा स्नेहीदास उ0मा0वि0 इब्राहिमपट्टी बलिया सुरज किसान इण्टर कालेज नरावॅ चिलकहर, बलिया, श्री राम पियारे चौधरी इण्टर कालेज, रेहरवा, नकटीदेई, कप्तानगंज, बस्ती, राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इण्टर कालेज केवटली,बस्ती, नूर इण्टर कालेज रंकेडीह, सुल्तानपुर, अति कुमार हरिशंकर इंटर कॉलेज कासिमपुर नागरी अतरौली अलीगढ़, भूदेव सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिखराना अतरौली अलीगढ़, श्री हरिओम साहू उ०मा० विद्यालय अझुवा कौशांबी, श्री कृष्ण चंद भरूहिया इंटर कॉलेज बैरगांव कौशांबी तथा स्वामी रामानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमराही विशेश्वरगंज, बहराइच की मान्यता प्रत्याहरित करने की नोटिस दी जा रही है।

श्री शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालयों की भी जांच चल रहीं है तथा उनका चिन्हीकरण किया जा रहा है जो परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का कूटरचित प्रयास कर रहें है। उनके विरूद्ध भी मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही,सेंटर डिबार करने की कार्यवाही की जायेगी तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। अब तक प्रदेश के विभिन्न थानों में 133 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वह शनिवार को बहराइच, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर परीक्षा का निरीक्षण करने जाएंगे।

त्यागी

वार्ता

More News
दो लड़कों की जोड़ी फिर होगी फ्लाप: भूपेन्द्र चौधरी

दो लड़कों की जोड़ी फिर होगी फ्लाप: भूपेन्द्र चौधरी

17 Apr 2024 | 11:52 PM

लखनऊ 17 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी पहले भी उत्तर प्रदेश में फ्लॉप रही थी और एक बार फिर इस जोड़ी को यूपी की जनता सिरे से नकार देगी।

see more..
राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

17 Apr 2024 | 11:21 PM

लखनऊ 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि पूरा का पूरा इंडिया समूह भगवान राम की विरोधी है।

see more..
देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

17 Apr 2024 | 11:18 PM

सुलतानपुर, 17 अप्रैल(वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि देश जातिवाद से निकलकर विकास‌वाद के रास्ते पर चल पड़ा है।

see more..
विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

17 Apr 2024 | 11:14 PM

मुरादाबाद, 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होने किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जयंत चौधरी को राज्यसभा की सीट दी मगर उन्होने इसके बदले उन्हे क्या सिला दिया है, यह सब जानते हैं।

see more..
image