Friday, Mar 29 2024 | Time 13:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


परंपरागत स्टोन इकाइयों में काम शुरू

जयपुर, 28 मई (वार्ता) राजस्थान में सिकंदरा, कोटा, झालावाड़, करौली, बयाना, धौलपुर, जैसलमेर आदि स्थानों पर परंपरागत स्टोन आधारित अधिकांश इकाइयों मंे काम शुरु हो गया है।
राज्य में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुबोध कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के योजनावद्ध प्रयासोें से राज्य में औद्योगिक गतिविधियां सामान्य होने की दिषा में बढ़ने लगी है और 35 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां शुरु हो गई है।
उन्होंने बताया कि टैक्सटाइल सेक्टर, ऑयल सेक्टर, सीमेंट सेक्टर, आटा-दाल, मसाला मिलों, फार्मा सेक्टर के साथ ही स्टोन सेक्टर की इकाइयों के आरंभ होना प्रदेष की औद्योगिक गतिविधियों के सामान्य स्तर की और बढ़ने का संकेत है।
उन्होंने बताया कि स्टोन सेक्टर में अधिकांश संख्या में स्थानीय श्रमिक होने से स्थानीय स्तर पर ही श्रमिक रोजगार से जुड़ने लगे हैं। उन्होंने बताया कि स्टोन इकाइयों में गेंगसा, कटर मशीनों की घनघनाहट शुरु होने लगी है। राजस्थान के पत्थर उद्योग की समूचे विश्व में पहचान के साथ ही मांग भी है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्वयं औद्योगिक परिसंघों से संवाद का परिणाम रहा है कि राज्य में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आई है।
रामसिंह
वार्ता
More News
यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

28 Mar 2024 | 11:06 PM

उदयपुर 28 मार्च (वार्ता) प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर के डबोक में गुरुवार को प्लांट अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया।

see more..
image