Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिम चंपारण में आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो प्रत्याशी और वाहन चालकों पर प्राथमिकी

बगहा, 27 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा विधानसभा क्षेत्र के दो प्रत्याशियों और उनके वाहन चालकों के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार को बगहा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
बगहा नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने यहां बताया कि प्लूरल्स पार्टी की प्रत्याशी सीता साह और उनके वाहन चालक अमर चौधरी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक संभावना पार्टी के प्रत्याशी उमेश गुप्ता और वाहन चालक उमेश पासी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मंगलवार की शाम दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रत्याशियों के वाहनों पर सात फुट लंबा और पांच फुट चौड़ा बैनर लगा था, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है।
श्री कुमार ने बताया कि इसी आलोक में दोनों प्रत्याशियों और उनके चालको के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बगहा नगर थाना में दर्ज करते हुए दोनों वाहनों को प्रचार सामग्रियों के साथ जब्त कर लिया गया है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image