Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पहली ही बारिश में रुका मध्यप्रदेश को राजस्थान से जोड़ने वाला मार्ग

श्योपुर, 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से राजस्थान के सवाई माधोपुर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात तेज बारिश के दौरान कई घंटे तक अवरुद्ध रहा।
इस क्षेत्र में इन दिनों सड़क निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में कल देर शाम से शुरु हुई तेज बरसात से ये मार्ग अवरुद्ध हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल शाम से देर रात तक राजस्थान के सवाई माधोपुर से लेकर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र दांतरदा, सोई और मानपुर क्षेत्र में तेज बरसात हुई, जिससे टोंक-चिरगाँव राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण के चलते रुक गया। इस मार्ग पर राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क के आसपास के कुछ रास्तों पर करीब तीन से चार फीट पानी भर गया। ऐसे में दोनों ओर भारी संख्या में छोटे-बड़े वाहन फंस गए। इनमें कई बसें भी शामिल रहीं।
सूत्रों ने बताया की पूरी रात मार्ग से कुछ वाहनों को धीरे-धीरे निकालने के प्रयास किये जाते रहे। आज सुबह से यहां जेसीबी मशीन से मार्ग को सही करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
सं गरिमा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image