Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:14 Hrs(IST)
image
खेल


फिर पदक से दूर रह गयीं अंजुम और अपूर्वी

फिर पदक से दूर रह गयीं अंजुम और अपूर्वी

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अंजुम मुद्गिल ने चीन के बीजिंग में चल रहे आईआईएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचीं लेकिन एक बार फिर पदक जीतने से दूर रह गयीं।

टूर्नामेंट के पहले दिन भारत की दोनों निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और महिला 10 मीटर के फाइनल में जगह बना ली। पिछले दो वर्षो में यह पांचवा मौका था जब अपूर्वी और अंजुम ने आईआईएसएफ के किसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में प्रवेश किया हो जिसमें पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप का फाइनल शामिल है।

विश्व रिकॉर्ड धारी अपूर्वी ने क्वालीफ़ायर में 60 शॉट्स के बाद 630.9 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि पंजाब की अंजुम 107 निशानेबाजों में 629.4 का स्कोर कर चौथे स्थान पर रही। दोनों खिलाड़ी फ़ाइनल मुकाबले में हालांकि अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकीं।

रूस की यूलिया करिमोवा ने 24 शॉट के फाइनल में 251.1 अंक साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। कोरिया की यूंजी क्वोन ने 250.2 अंक के साथ रजत और कोरिया की ही कयूम जिह्यून ने अपूर्वी से 0.1 ज्यादा अंक हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

दिन की एक अन्य स्पर्धा में भारत के चैन सिंह और पारुल कुमार ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मुकाबले में क्रमश 1169 और 1168 अंक हासिल कर 16वें और 18वें स्थान के साथ एलिमिनेशन राउंड में जगह बना ली। संजीव राजपूत ने दूसरे एलिमिनेशन राउंड में पांचवी पोजीशन पर रहते हुए 1171 अंक हासिल किये।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल मुकाबले होने हैं। भारतीय निशानेबाज इन दोनों स्पर्धाओं में टोक्यो 2020 के ओलंपिक कोटा हासिल करने पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं।

More News
आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 39वें मैच के बाद की अंक तालिका

23 Apr 2024 | 11:52 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को खेले गये 39वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
image