Friday, Apr 26 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
image
दुनिया


फ्रांस, मालता और हॉलैंड ब्रिटेन के क्वारेंटीन सूची में शामिल

फ्रांस, मालता और हॉलैंड ब्रिटेन के क्वारेंटीन सूची में शामिल

लंदन, 14 अगस्त (शिन्हुआ) फ्रांस, हॉलैंड, मोनाको और मालता से ब्रिटेन आने वालों लोगों के लिए खुद को 14 दिनों तक अलग-थलग रखना होगा।

ब्रिटेन के यातायात सचिव ग्रांट शाप्स ने इसकी जानकारी दी। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण यह फैसला लिया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना प्रभाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को लेकर दिए बयान के बाद श्री शाप्स ने यह घोषणा की।

फ्रांस को क्वारेंटीन सूची में डालने से ब्रिटेन के हजारों लोग जो छुट्टियां मनाना चाहते हैं उन्हें इससे झटका लगा है। उल्लेखनीय है कि फ्रांस स्पेन के बाद दूसरा ऐसा देश है जो घुमने के लिए काफी चर्चित है।

शोभित

शिन्हुआ

image