Tuesday, Mar 19 2024 | Time 10:18 Hrs(IST)
image
भारत


फुल ड्रेस रिहर्सल में देश की सैन्य शक्ति और गौरवशाली परंपरा की झलक

फुल ड्रेस रिहर्सल में देश की सैन्य शक्ति और गौरवशाली परंपरा की झलक

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे देश की विराट सैन्य शक्ति के प्रदर्शन और विविधता में एकता की छटा के साथ-साथ गौरवशाली सांस्कृतिक धरोहर की झलक आज राजपथ पर बिखरी दिखाई दी, सत्तरवें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल में नारी शक्ति के नेतृत्व में सशस्त्र सेनाओं के मार्चिंग दस्तों ,बैंडों, लोक कलाकारों से सुस्सजित झांकियों के साथ -साथ स्कूली बच्चों ने संगीत और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी।

परेड की शुरूआत ठीक दस बजे विजय चौक से हुई और राजपथ तथा इंडिया गेट से होते हुए डेढ घंटे बाद इसका समापन लाल किले पर हुआ। इस दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी तथा परेड रूट तथा उससे जुड़ी सड़कों पर आवाजाही बंद रही।

सेना के एम आई हेलिकॉप्टर से राजपथ और सलामी मंच पर पुष्प वर्षा के साथ परेड का आगाज हुआ। इसके बाद सबसे पहले सेना के दिल्ली मुख्यालय क्षेत्र के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफि्टनेंट जनरल असित मिस्त्री ने परेड के कमांडर तथा उनके बाद दिल्ली मुख्यालय क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल पूनिया ने परेड के सेेकेंड इन कमान के तौर पर सलामी मंच को सलामी दी। इसके बाद सेना के 3 परमवीर चक्र विजेता और 5 अशोक चक्र विजेता भी जीप में सवार होकर सलामी मंच से गुजरे। आजादी के बाद पहली बार आजाद हिन्द फौज के चार भूतपूर्व सैनिक भी परेड की शान बने और वे खुली जीप में सवार होकर निकले।

फुल ड्रेस रिहर्सल में नारी शक्ति की मौजूदगी पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक दिखाई दी। तीनों सेनाओं के मार्चिंग दस्ते की कमान महिला अधिकारियों के हाथ में थी और असम रायफल्स की ओर से तो पूरे दस्ते में महिला सैनिक ही कदमताल कर रही थी। इसके अलावा सेना की एक महिला अधिकारी ने मोटरसाइकिल पर करतबबाजी से दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया।

संजीव

जारी वार्ता

More News
आईजीएनसीए के स्थापना दिवस समारोह में 19-21 मार्च तक बिखरेगी संस्कृति की  लहर

आईजीएनसीए के स्थापना दिवस समारोह में 19-21 मार्च तक बिखरेगी संस्कृति की लहर

18 Mar 2024 | 11:55 PM

नयी दिल्ली, 18 मार्च (वार्ता) संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले निकाय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के 37वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली और इस केन्द्र के क्षेत्रीय संस्थानों में 19-21 मार्च तक सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी।

see more..
पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों को भी स्थायी चुनाव चिह्न की मांग

पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों को भी स्थायी चुनाव चिह्न की मांग

18 Mar 2024 | 11:55 PM

नयी दिल्ली, 18 मार्च (वार्ता) पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को चुनाव में समान प्रतिभागिता और समान प्रतिस्पर्धा के अवसर दिलाने के लिये चुनाव आयोग से उन्हें स्थायी चुनाव चिह्न आवंटित किये जाने की मांग की गयी है।

see more..
मलयालम के कवि प्रभा वर्मा की कृति ‘रौद्र सात्विकम्’ को 33वां सरस्वती सम्मान

मलयालम के कवि प्रभा वर्मा की कृति ‘रौद्र सात्विकम्’ को 33वां सरस्वती सम्मान

18 Mar 2024 | 10:36 PM

नयी दिल्ली, 18 मार्च (वार्ता) मलयालम भाषा के साहित्यकार प्रभा वर्मा की काव्यकृति ‘रौद्र सात्विकम्’ को केके बिरला फाउंडेशन के 33वें सरस्वती सम्मान के लिये चुना गया है। यह घोषणा फाउंडेशन ने सोमवार को की।

see more..
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार को

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार को

18 Mar 2024 | 11:55 PM

नयी दिल्ली 18 मार्च (वार्ता) कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार सुबह होगी, जिसमें पार्टी के लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र को मंजूरी देने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

see more..
'झूठ की शक्ति' का नाम है मोदी की गारंटी: खडगे

'झूठ की शक्ति' का नाम है मोदी की गारंटी: खडगे

18 Mar 2024 | 11:55 PM

नयी दिल्ली 18 मार्च (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह असत्य बोलते हैं इसलिए मोदी की गारंटी अब झूठ की 'महा गारंटी' बन गई है।

see more..
image