Friday, Apr 19 2024 | Time 15:59 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


फर्जी पुलिसवाले बन कर उगाही करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

फर्जी पुलिसवाले बन कर उगाही करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

जम्मू, 30 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां राज्य के बाहरी इलाके रणबीर सिंह (आरएस) पुरा से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिसवाले बन कर लोगों से उगाही के काम में काफी लंबे समय से लिप्त थे। पुलिस सूत्रों ने यहां शुक्रवार को बताया कि दोनों कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ उनकी आगामी योजनाएं भी विफल हो गयी हैं। मामले की जांच की जा रही है।

दोेनों की पहचान चक मोहम्मद यार, आरएसपुरा के बब्बर चौधरी तथा इंदिरा नगर, मिरान साहिब के सौरभ सुदान के रूप में हुयी है, जिन्हें पुलिस ने गुरुवार देर रात पीछा करते हुये गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, सात जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक चाकू बरामद किया गया है। आरोप है कि दोनों आरोपी फर्जी पुलिसवाले बन कर ट्रक ड्राइवरों से पैसों की उगाही करते थे और तलवार तथा बंदूक की नोंक पर पीड़ितों को परिणाम भुगतने की धमकी देते थे।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा ' गुरुवार को ट्रक ड्राइवरों के फोन के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। इसके बाद सर्विलांस और मुखबिरों की सहायता से बब्बर को आरएस पुरा के एक घर की अलमारी, जबकि सौरभ को मकान छत से पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि बब्बर चौधरी साल 2019 से फरार था, इसलिये वह जम्मू के सभी पुलिस थानों के निशाने पर था । बब्बर और सौरभ दोनों पर हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी तथा अन्य मामलों में 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

सं जितेन्द्र

वार्ता

More News
केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

18 Apr 2024 | 10:52 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

see more..
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
image