Friday, Mar 29 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फर्जी पासपोर्ट मामले में दिल्ली से छह गिरफ्तार

हिसार, 29 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना विधानसभा क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से मिलीभगत कर अनेक बाहरी लोगों के फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक ही परिवार के छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में दो पुलिसकर्मियों सहित 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस इस मामले में थाईलैंड में गिरफ्तार गैंगस्टर काला राणा को फतेहाबाद लाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दिल्ली से जिन छह लोगों को काबू किया है उनमें पश्चमी दिल्ली निवासी संदीप सिंह, उसकी पत्नी अमनदीप कौर, संदीप का पिता सरदार सिंह और मां नरेंद्र कौर तथा मनमोहन सिंह और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर हैं। वर्ष 2018 और 2021 में टोहाना से बने 70 पासपोर्ट की जब जांच की गई तो इसमें 57 फर्जी पाये गये थे। इस सम्बंध में कार्रवाई करते हुये पुलिस ने वर्ष 2020 में मामला दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्ताार किया था। बाद में सितम्बर 2021 में एक और मामला दर्ज किया गया। ये पासपोर्ट बनाने के लिए आरोपियों ने एक ही मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल किया। केवल आधार कार्ड ही बदले जाते थे। बड़ी बात यह है कि गैंगस्टर रणजीत उर्फ चीता का पासपोर्ट भी टोहाना से ही तैयार हुआ था।
सं.रमेश1805वार्ता
image