Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


फर्जी सोसाइटी के नाम पर लाखों की ठगी आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल, 27 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड की बागेश्वर पुलिस ने फर्जी सोसाइटी के नाम पर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बागेश्वर पुलिस रचिता जुयाल ने सोमवार को बताया कि मामला पिछले साल 19 फरवरी का है। बागेश्वर जिले के बिलौना गावं निवासी तुलसी पांडे पुत्री ख्याली दल पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर अर्थलैंड डेवलपर्स लिमिटेड के मालिक और शाखा प्रबंधक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था। तहरीर में कई लोगों से 20 लाख रूपये से अधिक की रकम हड़पने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद पुलिस ने जांच की और मामला सही पाया गया। पुलिस ने फर्जी सोसाइटी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
उन्होंने बताया कि एक आरोपी नरेश भट्ट फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे खटीमा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
सं राम
वार्ता
image