Friday, Apr 19 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बैंक ऑफ बडौदा ने किसान मेले में स्वीकृत किए 3.10 करोड़ के ऋण

सिरसा,19 अक्तूबर(वार्ता) हरियाणा में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा ने आज यहां किसान मेला आयोजित किया जिसमें 3.10 करोड़ रूपये की ऋण स्वीकृत किये गये।
बैंक के मुख्य प्रबंधक एम.एल. भोरिया ने बताया कि किसान मेले का नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि उद्घाटन किया और उन्होंने किसानों को नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मेले में लगभग 70 किसानों ने भाग लिया जिन्हें बैंक की ओर से 3.10 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए।
श्री भोरिया के अनुसार बैंक की ओर से समय-समय पर ऐसी योजनाएं चलाई जाती है जिससे किसानों को लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि बैंक किसानों को ऋण प्रदान करने में सदैव तत्पर रहता है। इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार भी उपस्थित थे।
सं.रमेश1610वार्ता
image