Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बैंक के पास जमीन गिरवी रखकर लिया कर्ज, कर्ज चुकाया नहीं, जमीन बेच दी

कैथल, 18 फरवरी (वार्ता) हरियाणा के कैथल में पुलिस ने एक परिवार के तीन सदस्यों और कुछ पूर्व और वर्तमान राजस्व अधिकारियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मामला संतोष देवी, पति दलबीर सिंह, उनके बेटे संजय के अलावा कलायत तहसील के तत्कालीन तहसीलदार/नायब तहसीलदार और खडक पांडवा के हल्का पटवारी के खिलाफ सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की कैथल शाखा की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
बैंक प्रबंघक प्रतीक गोयल की शिकायत के अनुसार संतोष देवी नेे जमीन खरीद के लिए जून 2011 में छह लाख रुपये का रिण लिया था और खड़क पांडवा गांव की 14 कनाल 12 मर्ला जमीन गिरवी रखी थी। बाद में संतोष ने कर्ज तो नहीं चुकाया राजस्व अधिकारियों से मिलकर दो कनाल जमीन पति को, 2 कनाल 8 मर्ला जमीन बेटे संजय को ‘बेच‘ दी तथा बाकी जमीन दो अन्य लोगों को बेच दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
सं महेश
वार्ता
image