Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बांग्ला दैनिक ‘वर्तमान’ की संपादक शुभा दत्ता का निधन

कोलकाता, 21 अक्टूबर (वार्ता) बांग्ला दैनिक समाचार पत्र ‘वर्तमान’ की संपादक शुभा दत्ता का सोमवार को शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
वह 67 वर्ष की थीं। उनके परिवार में बेटी और दामाद हैं।
श्रीमती दत्ता ने पूर्वाह्न 10 बजकर 42 मिनट पर अपोलो ग्लेनीगल्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। हाल ही में बीमारी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वर्ष 2008 में श्रीमती दत्ता ने अपने भाई एवं समाचार पत्र के संस्थापक संपादक बरुण सेनगुप्ता के निधन के बाद यह पद संभाला था। उनके पति का कुछ वर्ष पहले ही निधन हुआ था।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुभा दत्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री धनखड़ ने अपने शोक संदेश में कहा, “ वर्तमान के संस्थापक दिवंगत बरुण सेनगुप्ता की बहन शुभा दत्ता पश्चिम बंगाल से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों की एकमात्र महिला संपादक थीं।”
श्रीमती दत्ता ने 19 जून 2008 को ‘वर्तमान पत्रिका’ के संपादक का पद संभाला था। उनके काम को हर किसी ने सराहा, उन्होंने बिना किसी भय के अपने भाई की तरह शक्तिशाली संगठनों के गलत कार्यों की आलोचना की।
श्रीमती दत्ता बांग्ला पत्रकारिता को एक नयी ऊंचाई पर लेकर गईं। उनका निधन बांग्ला पत्रकारिता के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
रवि.श्रवण
वार्ता
image