Friday, Mar 29 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में कोरोना वायरस से माकपा नेता समेत 56 की मौत

कोलकाता, 06 अगस्त (वार्ता) पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता श्यामल चक्रवर्ती के निधन समेत 56 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा गुरुवार को 1902 पहुंच गया।
राज्य सरकार की ओर से जारी ताजे स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान 2954 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,754 पहुंच गयी। इसी अवधि में 2061 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 61,023 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 70.34 पहुंच गयी है। राज्य में फिलहान 23,829 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
गुरुवार को 25,224 लोगाें की कोरोना जांच करने के साथ ही अब तक कुल 10,28,251 लोगों की जांच की जा चुकी है।
गौरतलब है कि प्रसिद्ध वामपंथी नेता,राज्यसभा के पूर्व सांसद और पश्चिम बंगाल सरकार में परिवहन मंत्री रहे श्यामल चक्रवर्ती का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे और कोरोना से संक्रमित थे।
संजय.श्रवण
वार्ता
image