Wednesday, Apr 17 2024 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
चुनाव


बंगाल में सातवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी

बंगाल में सातवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी

कोलकाता, 22 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में नौ लोकसभा सीटों के लिए सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी।

राज्य की नौ लोकसभा सीटों- दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर (सु), मथुरापुर (सु), डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर के लिए सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की तारीख दो मई है।

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होने वाले हैं। सातवें चरण में दक्षिण बंगाल की नौ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे। मतगणना 23 मई को होगी।

 

There is no row at position 0.
image