Friday, Mar 29 2024 | Time 13:57 Hrs(IST)
image
खेल


बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को दिया 443 का लक्ष्य

बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को दिया 443 का लक्ष्य

ढाका, 14 नवम्बर (वार्ता) कप्तान महमूदुल्लाह (नाबाद 101) के शानदार शतक से मेजबान बंगलादेश ने अपनी दूसरी पारी 54 ओवर में छह विकेट पर 224 रन पर घोषित कर जिम्बाब्वे के सामने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत के लिए 443 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने बुधवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं।

जिम्बाब्वे को अंतिम दिन जीत हासिल करने के लिए अभी 367 रन और बनाने हैं जबकि बंगलादेश को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए आठ विकेट की जरूरत है।

बंगलादेश ने दूसरी पारी में हालांकि खराब शुरुआत की और अपने चार विकेट मात्र 25 रन तक गंवा दिए लेकिन मोहम्मद मिथुन और महमूदुल्लाह ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मिथुन ने 110 गेंदों पर 67 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

कप्तान महमूदुल्लाह ने फिर मेहदी हसन के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 73 रन जोड़कर बंगलादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। महमूदुल्लाह ने अपना दूसरा शतक पूरा होते ही पारी घोषित कर दी। महमूदुल्लाह ने 122 गेंदों पर नाबाद 101 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। हसन ने 34 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाये।

जिम्बाब्वे की तरफ से काइल जार्विस ने 27 रन पर दो विकेट और डोनाल्ड तिरिपानो ने 31 रन पर दो विकेट लिए।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image