Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
दुनिया


बंगलादेश में विमान का आपात लैंडिंग

ढाका 26 सितम्बर (वार्ता) बंगलादेश से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान को बुधवार को चटगांव में शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
शाह अमानत हवाई अड्डे के प्रबंधक सरवार ई जॉन ने ‘दि डेली स्टार’ को बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान संख्या बी एस 141 को अपराह्न करीब 13 बजकर 45 मिनट पर आपात स्थिति में उतारा गया। विमान पर चालक दल के सदस्यों समेत 171 यात्री सवार थे। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
श्री जॉन ने कहा कि विमान ने साढ़े 11 बजे ढाका हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। कॉक्स बाजार हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की सुविधा नहीं होने के कारण विमान को शाह अमानत हवाई अड्डे पर उतारा गया।
आशा.श्रवण
वार्ता
image