Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:09 Hrs(IST)
image
खेल


बेंगलुरू-गोवा के ड्रा मैच में सुनील छेत्री का गोल सूखा खत्म

बेंगलुरू-गोवा के ड्रा मैच में सुनील छेत्री का गोल सूखा खत्म

बैम्बोलिन, 24 जनवरी (वार्ता) बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा रविवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के पहले डबल-हैडर लीग मुकाबले में 1-1 से ड्रा खेला। इस परिणाम से अंक बांटने के बाद इन दोनों ही टीमों के बराबर 14 अंक हो गए हैं। मैच का पहला गोल दागने और ठोस रक्षण करने के लिए एफसी गोवा के ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर डायलन फॉक्स को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

नीरस खेल के बाद इस ड्रा से बेंगलुरू के अपराजित रहने का सिलसिला छह मैचों तक पहुंच गया है। ब्लूज बेहतर गोल औसत के आधार पर 8वें स्थान पर है जबकि गोवा नौवें स्थान पर बरकरार है। जर्मन कोच मार्को पेज़ैउओली की टीम बेंगलुरू 12 मैचों में 3 जीत व पांच ड्रा से 14 अंक जुटा चुकी है। वहीं, कोच डेरिक परेरा की टीम गोवा ने 13 मैचों में तीन जीते हैं व पांच ड्रा खेले हैं।

मैच का पहला गोल 41वें मिनट में आया, जब डायलन फॉक्स ने हैडर से गोल करके एफसी गोवा को 1-0 से आगे कर दिया। बाएं फ्लैंक से एक कॉर्नर किक पर जोर्गे ओर्टिज ने वैरिएशन अपनाते हुए सीधे कॉर्नर किक नहीं ली और अपने साथी खिलाड़ी से वन-टू करने के बाद एक तरह से फ्री-किक लगाकर सेकेंड पोस्ट की तरफ गेंद को पहुंचाया, जहां से ऑस्ट्रेलियन डिफेंडर ने हैडर से गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया।

मध्यांतर के बाद दूसरे हाफ के 61वें मिनट में स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के हैडर ने बेंगलुरू एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। कोंगो के स्ट्राइकर प्रिंस इबारा ने सेवियर गामा को छकाते हुए दाहिनी तरफ से बॉक्स के अंदर घुसने के बाद गेंद को सुनील की तरफ चिप क्रॉस डाला, जिस पर बेंगलुरू के कप्तान ने गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। गोवा के गोलकीपर धीरज मोइरंगथेम अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बाद भी गेंद तक नहीं पहुंच सके। इस तरह सुनील छेत्री अपना 48वां हीरो आईएसएल गोल करने में कामयाब रहे और वह लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल स्कोरर की सूची में संयुक्त रूप से नंबर वन बन गए हैं। उन्होंने फेरान कोरोमिनास की बराबरी की है। इस गोल से उनका 11 मैचों से चला आ रहा सूखा खत्म हो गया है।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image