Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बेंगलुरु से विशेष ट्रेन में सवार होंगे झारखंड के 69 श्रमिक

हुब्बली 30 मई (वार्ता) कर्नाटक के हुब्बली शहर में होटलों और खाद्य उत्पादन इकाईयों में काम कर रहे झारखंड के 69 लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए शनिवार को तीन बसों में बेंगलुरु भेजा गया जहां से वे सभी विशेष श्रमिक ट्रेन में बैठ कर अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना होंगे।
कर्नाटक के सामाजिक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक एन आर पुरुषोत्तम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बसों का प्रबंध किया गया ताकि प्रवासी श्रमिक बेंगलुरु पहुंच सकें जहां से उन्हें ट्रेन पकड़नी है। प्रवासी श्रमिकों को गोकुल रोड स्थित नये बस स्टैंड पर नाश्ता दिया गया। सभी श्रमिकों की चिकित्सा जांच की गयी और बसों में सवार होने से पहले उन्हें सैनिटाइजर भी दिए गए। प्रत्येक बस के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया गया है जो श्रमिकों के झारखंड के लिए ट्रेन पकड़ने तक सारी प्रक्रियाओं की निगरानी करेंगे। श्रमिकों के लिए पीने के पानी और लंच का भी प्रबंध किया गया।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए इनकी काफी मदद की है।
रवि.संजय
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image