Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:24 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बंजारा समाज के लिए मंत्रियों से बात करेंगे: पटोले

बंजारा समाज के लिए मंत्रियों से बात करेंगे: पटोले

मुंबई, 21 मई (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को आश्वासन दिया कि बंजारा और खानाबदोश विमुक्त समाज की समस्याओं को लेकर वह जल्द ही संबंधित विभागीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

वह बंजारा और खानाबदोश समुदायों के मुद्दों पर उनकी उपस्थिति में तिलक भवन में आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौर, विधायक राजेश राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राठौर, प्रदेश महासचिव देवानंद पवार और राज्य भर से समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हुए।

श्री पटोले ने कहा कि राज्य में बंजारा समुदाय और घुमंतू बेसहारा वर्ग की मांगें कई वर्षों से लंबित हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भूमिका समाज के इस वर्ग को न्याय दिलाना है। कांग्रेस हमेशा ऐसी पार्टी रही है जो वंचितों, शोषितों, दलितों और पिछड़े वर्गों के हितों को सबसे पहले रखती है।

श्री पटोले ने कहा कि बहुजन समाज अपने न्याय के अधिकार के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है। उनकी मांगें सही हैं, कांग्रेस पार्टी उन मांगों को सरकार से मंजूरी दिलाने की कोशिश कर रही है। समाज का आर्थिक, शैक्षिक और सर्वांगीण विकास होना चाहिए, जिसके लिए समाज को पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज के इस वर्ग को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है और हम इन मांगों को न्याय दिलाने के लिए महाविकास अघाड़ी की सरकार के समक्ष रखेंगे।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image