Friday, Mar 29 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बिजली पर घटिया राजनीति पर उतारू है विपक्ष : श्रीकांत

लखनऊ 18 जून (वार्ता) बिजली की प्रस्तावित दरों को लेकर विपक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में विद्युत नियामक आयोग के फैसले का इंतजार किये जाने की जरूरत है।
श्री शर्मा ने पत्रकारों से कहा “ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार लोगों को उचित दरों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के लिये कटिबद्ध है। पिछली सरकार में ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर तमाम अवराेध हटा लिये गये हैं। पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में चार जिलों को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में ज्यादातर ब्लैक आउट जैसे हालात होते थे। ”
उन्होने कहा कि बिजली की बदहाली के लिये सपा के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस जिम्मेदार रही है जबकि आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बगैर किसी भेदभाव के निर्बाध विद्युत आपूर्ति के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने साफ किया पावर कारपोरशन ने बिजली दरों को लेकर एक प्रस्ताव उप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास भेजा है। लोगों को आयोग के निर्णय का इंतजार करना चाहिये और इसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है।
बिजली की दरों में बढोत्तरी के प्रस्ताव का बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक सुर में विरोध किया था और इसे वापस लेने की मांग की थी। इससे पहले शुक्रवार को पावर कारपोरेशन ने घरेलू बिजली की दरों में 25 फीसदी से अधिक का प्रस्ताव किया था।
प्रदीप
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image