Wednesday, Apr 17 2024 | Time 01:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बांदा में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली से गिरने के कारण 24 श्रद्धालु घायल

बांदा, 24 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के झांसी-मिर्जापुर मार्ग में अचानक ब्रेक लगाने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार 24 श्रद्धालु सड़क पर गिरने के कारण घायल हो गए।
पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के झंझरा गांव निवासी विनोद शुक्रवार को अपने चार वर्षीय पुत्र नकुल का मुंडन कराने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर परिजनों एवं अन्य संबंधियों के साथ मध्य प्रदेश के सतना जिले के सेजवारा गांव स्थित भैरव बाबा के स्थान पर गये थे। शनिवार को वापस लौटते समय झांसी-मिर्जापुर मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार श्रद्धालु सड़क पर गिर गए । साथ ही बाइक सवार दो लोग गिरने से घायल हो गए।घटना में 24 लोग घायल हुए।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह और पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से 11 गंभीर श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए बांदा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सं त्यागी
वार्ता

मोबाइल नंबर --94 15 17 17 25
image