Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
चुनाव


बुंदेलखंड के विकास की नीति बने, इसलिए कर रहा हूं राजनीति:अनुराग

बुंदेलखंड के विकास की नीति बने, इसलिए कर रहा हूं राजनीति:अनुराग

झांसी 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की चाबी मानी जाने वाली झांसी-ललितपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है, ऐसी नीति बने इसलिए वह राजनीति कर रहे हैं।

श्री शर्मा ने शुक्रवार को यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े दो तीन प्रमुख मुद्दे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। यह सूखाग्रस्त क्षेत्र है जहां बरसात काफी कम होती है, ऐसे में जल का प्रबंधन काफी महत्वपूर्ण है । सरकार ने इस क्षेत्र के लिए अमृत पेयजल के रूप में काफी अच्छी परियाेजना दी है कोशिश की जायेगी कि हर घर में पीने का साफ पहुुंचाया जाए और हर किसान की जमीन को पर्याप्त पानी मुहैया कराया जा सके।

इस क्षेत्र की दूसरी बड़ी समस्या पलायन की है। यहां लघु और कुटीर उद्योग अच्छी स्थिति में नहीं हैं और कृषि आधारित उद्योगों की कमी है । रोजगार के अन्य साधन पहले ही कम होने और स्वरोजगार की संभावना भी क्षीण होने की वजह से पलायन बहुत अधिक होता है। ग्रामीण इलाको में कृषि आधारित लघु उद्योगों की स्थापना के लिए काम किया जायेगा ताकि इस क्षेत्र से पलायन को रोका जा सके।

श्री शर्मा के राजनीतिक अनुभव की कमी को लेकर उठाये जाने वाले सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि राजनीति में आने वाले हर आदमी को इस क्षेत्र का अनुभव होना चाहिए । हमें ऐसे लोगों की जरूरत है जो समाज के लिए काम करें और मैं लगातार समाज के लिए काम करता रहा हूं । मेरा ट्रस्ट है जो लगातार अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते आ रहा है। मैं राजनीति इसलिए कर रहा हूं क्याेंकि राजनीति से नीति निकलती है और नीति हमें ऐसी रखनी है जिससे बुंदेलखंड का विकास हो।

सपा और बसपा गठबंधन की चुनौती से निपटने के सवाल के जवाब में भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि ऐसे गठबंधन लोगों को जाति के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं इन लोगों को विकास से कोई लेना देना नही है। मेरा मानना है कि जब एक सड़क बनती है तो किसी जाति विशेष के लोगों के चलने के लिए नहीं बनती वह सभी को मिलने वाली एक सुविधा है। इसी तरह लोगों के घरों में जब पीने का साफ पानी पहुंचेगा तो सभी के घर पहुंचेगा वह जाति पूछ कर वितरित नहीं किया जायेगा। हम लोग और मेरी पार्टी विकास के साथ है इसलिए हम पूरे समाज की बात करते हैं । समाज के लिए हमारे दीर्घकालिक लक्ष्य एकदम साफ हैं लेकिन ऐसे गठबंधन और इनके पैरोकार केवल लोगों के बीच फूट डाल क्षणिक लाभ लेने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोग जनता को केवल एक आंकडा भर मानते हैं।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कल रोड शो से पहले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के बावजूद स्थानीय मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जाने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा कि अगर आप हिंदू होने का दावा करते हैं तो जिन स्थानीय धार्मिक स्थलों से लोगों की आस्था जुड़ीं हैं वहां जाने का कार्यक्रम बनाकर न जाना गलत है । लोगों को धार्मिक स्थल पर इंतजार कराना और इसके बाद अगर जानबूझ कर वहां नहीं जा रहीं हैं तो किसी तरह से उचित नहीं है। अगर आप बाकी जगह बडे बडे मंदिरों में दर्शनों के लिए जाती हैं तो ऐसी जगह जहां स्थानीय लोगों की आस्था है उन मंदिरों में न जाना अपने आप में गलत है।

सोनिया

वार्ता

More News
ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

आगरा 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण का सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के कोटे में चोरी कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की फिराक में है।

see more..
लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लगातार सराहना कर रहे हैं और उन्होंने आज कहा कि डॉ यादव के नेतृत्व में राज्य का विकास और गति पकड़ने जा रहा है।

see more..
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कन्नौज 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर कन्नौज लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

see more..
बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कोलकाता 25 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान की पूर्व संध्या पर सन्नाटा सा पसरा है।

see more..
खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) 'इन्हैरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले और कहा कि ये कर कांग्रेस सरकार के समय में पहले भी लागू था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने वाली संपत्ति को पाने के लिए उनके पुत्र और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कर को समाप्त कर दिया और अब अपना मामला निपटने के बाद कांग्रेस सत्ता पाने फिर वही कानून और कड़ाई से लागू करना चाहती है।

see more..
image