Friday, Apr 26 2024 | Time 05:08 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बादल ने बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम न्यास समिति की राशि राहत कोष में अंशदान का दिया सुझाव

दुमका 28 मार्च (वार्ता) झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दुमका एवं देवघर जिला प्रशासन को बाबा बैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ मंदिर न्यास समिति के कोष में जमा राशि से एक-एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की सलाह दी है।
कृषि मंत्री सह जरमुंडी के कांग्रेस विधायक श्री बादल ने कोराना वायरस के संक्रमण से निपटने के मद्देनजर आज दुमका और देवघर के उपायुक्त को पत्र लिख कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर एवं बाबा बासुकीनाथ मंदिर न्यास समिति की जमा राशि में से एक- एक करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने का सुझाव दिया है। उन्होंने गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव से पशुओं का चारा लाने-ले-जाने वाले वाहनों को लॉकडाउन से मुक्त रखना सुनिश्चित करने को कहा है।
बंदी के दौरान चारा की ढुलाई करने वाले वाहनों के नहीं चलने से राज्य के पशुपालकों को परेशानी हो रही है। इसलिए इसे मुक्त रखना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों के पास उपलब्ध दुध उठाव की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।
सं सूरज
वार्ता
image