Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:25 Hrs(IST)
image
खेल


बेयरस्टो, वार्नर की वतन वापसी से हैदारबाद को लगेगा झटका

बेयरस्टो, वार्नर की वतन वापसी से हैदारबाद को लगेगा झटका

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) आईपीएल के 12वें सीजन में अपनी ताबड़तोड़ पारियों से विपक्षी टीम को पस्त करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो विश्वकप के मद्देनज़र अपने देश रवाना होंगे जिससे हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगेगा।

हैदराबाद की टीम आईपीएल में अब तक नौ मैचों में पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शेष पांच मैचों में से तीन जीतने हैं।

रविवार को कोलकता नाईट राइडर्स के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके थे और उनके बीच 131 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम ने मुकाबले को बेहद आसानी से नौ विकेट से जीत लिया था। वार्नर और बेयरस्टो ने इस साझेदारी से 2016 में वार्नर और शिखर धवन के बीच बने कुल 731 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी वार्नर ही है। उन्होंने 9 मुकाबलों में 73.85 के औसत से अभी तक 517 रन बनाये है और सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा किये हुए है। बेयरस्टो भी वार्नर से पीछे नहीं है और 63.57 के औसत और 445 रन के साथ लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

पिछले हफ्ते दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने यह पुष्टि की थी कि वह 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद अपनी टीम से जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जायेंगे। साथ ही बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर भी आईपीएल के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दोनों बल्लेबाजों की प्रशंसा करते हुए दोनों की सलामी जोड़ी को विश्व स्तरीय करार दिया है। उन्होंने कहा, “बेयरस्टो और वार्नर का टीम से जाना निश्चित तौर पर टीम के लिए बड़ा नुकसान है। दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और हमें इनकी कमी महसूस होगी।”

 

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image