Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
दुनिया


ब्रिटेन आम चुनाव में जाॅनसन को बहुमत

लंदन 13 दिसंबर(वार्ता) ब्रिटेन में आम चुनाव के अब तक के 631 सीटों के प्राप्त नतीजों में प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन की कंजरवेटिव पार्टी को 650 सीटों वाली संसद में 351 सीटें मिल चुकी हैं जो बहुमत 326 से अधिक हैं।

विपक्षी लेबर पार्टी को 202 सौ सीटें हासिल हुई हैं और पार्टी प्रमुख जेरेमी कोर्बिन ने चुनाव नतीजों पर निराशा व्यक्त करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने श्री जॉनसन को स्पष्ट बहुमत मिलने पर बधाई दी है। श्री ट्रम्प ने अबतक के नतीजों को ब्रिटेन के प्रधानममंत्री के लिए बड़ी जीत करार देते हुए ट्वीट किया,“ बोरिस बहुत बड़ी सफलता की ओर अग्रसर हैं।” श्री बोरिस ने भी शुरुआती जीत पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए देशवासियों और अपने सहयोगियों के प्रति शुक्रिया अदा किया है। ब्रेजिक्ट मुद्दे को लेकर गुरुवार को मतदान हुआ था।

आशा संतोष

जारी वार्ता

image