Friday, Mar 29 2024 | Time 15:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बोर्ड ने स्वयंपाठी विद्यार्थियों को परीक्षा देने का अंतिम अवसर दिया

अजमेर, 21 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में स्वयं पाठी परीक्षार्थियों को सम्मिलित होने का अंतिम अवसर दिया है।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने आज बताया कि सभी जिला मुख्यालयों पर एक निर्धारित विद्यालय में परीक्षार्थी 1500 रुपये असाधारण विलंब शुल्क जमा कराकर 11 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश के किस जिले में कौनसा विद्यालय परीक्षा शुल्क लेने के लिए अधिकृत है इसकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
श्रीमती चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019-20 का आयोजन रविवार तीन नवंबर को दो पारियों 9:30 से 11:30 तथा 1:30 से 3:30 सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है।
अनुराग सुनील
वार्ता
image