Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ब्राह्मणों को पक्ष में करने के लिये बसपा का वर्चुअल संवाद

ब्राह्मणों को पक्ष में करने के लिये बसपा का वर्चुअल संवाद

लखनऊ 11 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को अपने पक्ष में करने की शुरू हुई राजनीति के तहत बहुजन समाज पार्टी अब उनके साथ वर्चुअल संवाद करेगी ।

अयोध्या मे पिछले पांच अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होने के बाद अचानक ब्राह्मण को लेकर सियासत तेज हो गई ।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर भगवान परशुराम की राजधानी लखनऊ में 108 फिट लंबी प्रतिमा लगाने की घोषणा की तो बसपा प्रमुख मायावती ने भी कह दिया कि उनकी पार्टी भी परशुराम की प्रतिमा लगायेगी जो सपा से ज्याउा ऊंची होगी । इसके अलावा प्रतिमा के पास ही एक अस्पताल भी होगा ।

विधानसभा के 2007 के चुनाव में दलित ब्राह्मण गठजोड़ से बसपा ने सत्ता पाई थी और इसे सोशल इंजीनियरिंग का नाम दिया था । विधानसभा के 2022 में होने वाले चुनाव में बसपा उस प्रदर्शन को दोहराना चाहती है ।

सुश्री मायावती ने अपना चुनावी एजेंडा तय कर दिया है । एजेंडे के आधार पर ब्राहम्णों के अलावा पार्टी मुसलमानों ओर पिछडों को भी जोड़ेगी । उन्होंने अपने सेक्टर प्रभारियों को ब्राह्मणों को जोड़ने के लिये उनसे वर्चुअल संवाद तेज करने को कहा है ।

मायावती अपने मुख्य संगठन में ज्यादातर दलित और पिछडों को ही रखती है लेकिन इस बसर संगठन का आकार बड़ा किया गया है और इसमें सवर्णों को भी रखा गया है । विाानसभा स्तर तक सचिव बनाये गये हैं ।

विनोद

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image