Friday, Apr 19 2024 | Time 02:12 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बोरवेल में गिरे बच्चे को 3-घंटे-लंबे ऑपरेशन के बाद बचाया गया

नासिक, 14 नवंबर (वार्ता) तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद छह वर्षीय लड़के को गुरुवार को यहां 300 फुट गहरे बोरवेल से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के रहवासी नेहाल जवानसिंह सोलंकी का परिवार यहाँ मजदूरी के काम के लिए आया है।
आज सुबह, जब सोलंकी परिवार कलवन तालुका में बेज गांव के क्षेत्र में काम कर रहा था तब नेहाल गलती से खुले गड्ढे में गिर गया। जैसे ही इस घटना की सूचना अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की मिली तुरंत भारी मशीनरी की व्यवस्था के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये।
जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के चारों ओर 10 फुट गहरे गड्ढे को खोद दिया गया था। इसके साथ ही, सरकार की ओर से डाक्टरों का एक दल भी वहां उपस्थित रहा।
बचाव कार्य के दौरान पता चला कि नेहाल 50-60 फुट नीचे बोरवेल में फंसा था। बचाव दल ने नेहाल को बचाने के लिए उसके पास तक एक रस्सी डाली और रस्सी मी मदद से नेहाल को ऊपर खींच लिया। नेहाल को जब ऊपर खींच लिया गया तब वहां मौजूद डाक्टरों का दल उसके स्वास्थ्य की जांच की और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
जिलाधिकारी सूरज मंधारे ने बचाव दल के कार्यकर्ताओं की बच्चे को सफलतापूर्वक बचाने के लिए सराहना की।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image