Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलंदशहर में नौ जमाती क्वारंटाइन

बुलंदशहर 2 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में चेन्नई की तबलीगी जमात के नौ लोगों को पुलिस ने छापा मार कर पकड़ लिया और सभी को क्वारंटाइन कर दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र मिनरल ने गुरूवार को बताया कि कसाईबाड़ा के एक मकान में रह रही चेन्नई की तबलीगी जमात के नौ जमातियों को पुलिस ने छापामार पकड़ लिया। ये जमात दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज होकर 14 मार्च को बुलंदशहर आयी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद क्वारंटाइन के लिए शेल्टर होम भेज दिया है ।
उन्होने बताया कि पकड़े गए जमातियों में से अभी तक किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। दरअसल बुलंदशहर के ऊपरकोट इलाके में नदीम नाम के व्यक्ति के घर में छुपकर चेन्नई से आयी जमात के नौ जमाती रह रहे थे। पुलिस ने नदीम के घर पर छापा मारा और सभी नौ जमातियों को पकड़ क्वॉरेंटाइन के लिए शेल्टर होम भेज दिया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि चेन्नई से आए ये जमाती दिल्ली के मरकज होकर बुलंदशहर आए थे ।
सं प्रदीप
वार्ता
image