Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:07 Hrs(IST)
image
राज्य


बीसीए के खिलाफ कार्रवाई करे बीसीसीआई : सीएबी

पटना 21 सितंबर (वार्ता) क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) पर उच्चतम न्यायालय के आदेश से तैयार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संविधान को नहीं मानने का आरोप लगाते हुये आज बोर्ड से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने यहां बताया कि उन्होंने बीसीसीआई की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) को पत्र लिखकर बोर्ड के संविधान का अनुपालन नहीं करने के कारण बीसीए के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
श्री वर्मा ने पत्र में लिखा है कि उच्चतम न्यायालय ने 09 अगस्त 2018 के आदेश में बीसीसीआई के प्रारूप संविधान को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बाद बीसीसीआई के सीओए ने बोर्ड से संबद्ध बीसीए समेत राज्य के सभी क्रिकेट एसोएिशन को 20 सितंबर 2018 तक नये संविधान को अपनाने का मेल भेजा था। लेकिन, अफसोस कि बीसीए ने उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवमानना करने के साथ ही बीसीसीआई के संविधान को भी स्वीकार नहीं किया।
सीएबी सचिव ने कहा, “बिहार में क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मैं बीसीसीआई से प्रार्थना करता हूं कि लोकपाल की नियुक्ति होने तक यहां एक तदर्थ समिति का गठन कर दें।”
सूरज रमेश
वार्ता
image