Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बासुकीनाथ धाम में 45 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

दुमका 21 जुलाई (वार्ता) विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव के पांचवें दिन आज झारखंड में दुमका जिला स्थित फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में 45 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की।
बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति ने यहां बताया कि श्रावणी मेला महोत्सव के पांचवें दिन देश -विदेश से पहुंचे 45 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के साथ अभी तक लगभग दाे लाख से अधिक कांवर यात्री फौजदारी बाबा बासुकीनाथ के दरबार में बाेल बम के जयकारों के साथ हाजरी लगा चुके हैं। पिछले पांच दिनों के दौरान बासुकीनाथ धाम में शीघ्रदर्शनम की सुविधा के तहत पांच हजार से अधिक श्रद्धालु श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
इस अवधि में बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं से विभिन्न स्रोतों से चढ़ावे के रूप में लगभग 18.65 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। कल सावन महीने की प्रथम साेमवारी है। इस दिन फौजदारी बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ उमड़ने की सम्भावना काे देखते हुए दुमका जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गयी है। यात्रियों के सुगमता पूर्वक पूजा अर्चना के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सं सूरज
वार्ता
image