Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बासुकीनाथ में पूजा शुरू करने को लेकर पूर्व में जारी निर्देश ही प्रभावी: उपायुक्त

दुमका, 28 मई (वार्ता) झारखंड में दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में लॉक डाउन की वजह से लगभग दो महीने से बंद पूजा-अर्चना शुरू करने के मद्देनजर पूर्व से जारी निर्देश ही प्रभावी रहेंगे।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को इस संबंध में स्पष्ट करते हुए कहा कि विभिन्न सूचना माध्यमों से बासुकीनाथ धाम मंदिर आम जनता के लिए खोल दिए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि देश और राज्य में फिलहाल लाक डाउन लागू है।
सुश्री राजेश्वरी ने कहा कि केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश से सभी धर्म स्थानों पर पूजा अर्चना को अगले आदेश तक बन्द कर दिया गया है। इस संबंध में केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय और राज्य सरकार द्वारा कोई नया आदेश आने तक पूर्व में जारी आदेश ही प्रभावी रहेगा।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image