Friday, Apr 19 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
image
भारत


बिहार के आरा में 74 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण

बिहार के आरा में 74 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण

नयी दिल्ली 18 सितम्बर (वार्ता) केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने शुक्रवार को बिहार के आरा क्षेत्र में 74 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

श्री सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरा क्षेत्र के पीरो और जगदीशपुर प्रखंड के गांवों में पावर फाइनेंस कारपोरेशन ( पीएफसी) की ओर से विकसित 74 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

केंद्रीय मंत्री ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज मुझे इस बात की खुशी है कि मैं आरा क्षेत्र के पीरो और जगदीशपुर प्रखंडों के विभिन्न गांवों में पीएफसी की 74 परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहा हूं। इनमें 55 स्थानों पर पीसीसी सड़कों का निर्माण, 12 स्थानों पर छठ घाट का निर्माण, तीन स्थानों पर एलईडी/सोलर/हाइमास्टलाइट, दो स्थानों पर सामुदायिक केंद्र एवं चबूतरा तथा दो अन्य स्थानों पर पुलिया का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं पर नौ करोड़ 67 लाख रुपए की लागत आई है।”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता इन परियोजनाओं से लाभान्वित होंगे और उनके जीवन में खुशहाली और सुगमता का नया प्रकाश लायेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब आपके सहयोग एवं प्रयासों से बिहार को विकास के पथ पर और एक बेहतर जीवन की ओर ले जायेगे। ”

उन्होंने कहा कि पीएफसी विकास संबंधी परियोजनाओं के माध्यम से ग्रामीण आबादी और पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को समर्थन देकर उनके जीवन में समृद्धि की शुरुआत करते हुए अपनी कारपोरेट सामाजिक दायित्व को पूरा कर रहा है।

पीएफसी के अधिकारियों ने बताया कि बिहार के आरा जिले में पीसीसी रोड, ड्रेनेज सिस्टम, कम्युनिटी सेंटर लाइब्रेरी, छठ घाट और सोलर लाइट का निर्माण जैसी विकास परियोजनाएं पूरी की गयी है, जिन पर कुल 22.80 करोड़ रुपये की लागत आयी है। जिन प्रखंडों में ये परियोजनाएं लागू की गयी हैं, उनमें आरा, बिहार के पीरो, बिहिया और जगदीशपुर शामिल है।

उन्होंने बताया कि पीएफसी ने आरा में मास्क, सैनिटाइजेशन से संबंधित सामग्री और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), चिकित्सा सुविधा और उपकरणों की खरीद और वितरण के लिए 12 लाख रुपए का योगदान भी दिया है।

इस मौके पर पीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आर. एस. ढिल्लन और निदेशक (वाणिज्य), राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी और पीएफसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

टंडन आशा

वार्ता

More News
केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

18 Apr 2024 | 9:30 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाती है इसलिए उन्हें जेल में बंद करके उनकी जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

see more..
खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

18 Apr 2024 | 9:11 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हालात नहीं बदल सकती इसलिए देश की जनता को परिवर्तन के लिए कांग्रेस को वोट देना चाहिए।

see more..
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

18 Apr 2024 | 8:52 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की ।

see more..
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

18 Apr 2024 | 8:47 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) राजधानी के एक निजी अस्पताल में एडवांस स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का रोबोटिक की मदद से सफल उपचार करने में चिकित्सक कामयाब रहे हैं।

see more..
ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

18 Apr 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बरियातू जमीन सौदे से संबंधित एक धन शोधन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने छापे मार कर चार आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जमीन अधिग्रहण में कालीकमाई खपाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कुछ एक अधिकारी जुड़े हैं।

see more..
image