Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार : कोरोना जांच की रफ्तार घटने के बावजूद संक्रमण की गति तेज, मिले 7487 नए मामले, 41 की मौत

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में पिछले चौबीस घंटे में शनिवार की तुलना में कोरोना जांच की रफ्तार में कमी आने के बावजूद संक्रमितों के मिलने की गति में वृद्धि ही हुई है और 7487 नए पॉजिटिव की पुष्टि से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49527 हो गई वहीं इस दौरान 41 संक्रमित महामारी के खिलाफ जारी जंग हार गए।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 18 अप्रैल की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि राज्य में 17 अप्रैल को कुल एक लाख 604 लोगों की जांच की गई, जिसमें 8.6 प्रतिशत की रफ्तार से रिकॉर्ड 8690 संक्रमित मिले। वहीं, रविवार को शनिवार की तुलना में 17243 कम 83361 लोगों की ही जांच हो पाई तो लगभग नौ प्रतिशत की गति से 7487 पॉजिटिव की पहचान की गई।
पटना जिले में संक्रमण अपनी भयावह स्थिति बनाए हुए है। जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना 2672 मामले सामने आए हैं। इस बीच राजधानी पटना में अधिकांश लोगों की शिकायत है कि उनकी आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट पांच दिन बीत जाने के बाद भी नहीं आई है। हलांकि स्वास्थ विभाग ने हाल ही में दावा किया था कि जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द आने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image